अगर आपके पास भी भारतीय पासपोर्ट है तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. भारत (India) ने साल 2022 की शुरुआत में ही अपने पासपोर्ट को और भी ज्यादा मजबूत किया है. दुनिया के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची में भारत (India) अब 84वें स्थान पर आ गया है. वहीं पहले भारत इस सूची में 90वें स्थान पर था. अब भारतीय पासपोर्ट धारक 59 देशों में बिना वीजा (Visa) के यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google पर ये 5 चीजें भूलकर भी ना करना सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

59 जगहों पर कर सकते हैं बिना वीजा के सफर

‘हेनली पासपोर्ट इंडेक्स’ (Henley Passport Index) के अनुसार, भारत (India) का पासपोर्ट रखने वाले लोग 59 जगहों पर बिना वीजा (Visa) के सफर कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसका डाटा इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी पर आधारित है. भारत में रहने वाले लोग अब ओमान (Oman) में भी बिना वीजा (Visa) के सफर कर सकते हैं.

जानें किन देशों के पासपोर्ट हैं टॉप पर

इस सूची में टॉप पर जापान, सिंगापुर, स्पेन, लक्जमबर्ग, इटली, फिनलैंड, फ्रांस, स्वीडन, साउथ कोरिया, जर्मनी, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, आयरलैंड जैसे कई देशों के पासपोर्ट हैं.

यह भी पढ़ें: अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, FB वाले जुकरबर्ग भी छूटे पीछे

जापान और सिंगापुर है टॉप पर

‘हेनली पासपोर्ट इंडेक्स’ के अनुसार, इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सिंगापुर (Singapore) और जापान (Japan) का पासपोर्ट है. इन दोनों देशों का पासपोर्ट रखने वाले लोग करीब 192 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. वहीं इस सूची में सबसे नीचे अफगानिस्तान (Afghanistan) का पासपोर्ट है.

अमेरिका भारत और चीन जारी करते हैं सबसे अधिक पासपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें चीन (China) और अमेरिका (America) के बाद भारत (India) तीसरे नंबर का देश है जो सबसे अधिक पासपोर्ट जारी करता है. भारत और विदेशों में पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरणों ने बताया कि साल 2019 में करीब 12.8 मिलियन से भी ज्यादा पासपोर्ट जारी किए गए.

जारी होंगे अपग्रेड पासपोर्ट

1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए पासपोर्ट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था. बजट 2022 (Budget 2022) में उन्होंने पासपोर्ट को अपग्रेड करने की दिशा में बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2022-23 में ई-पासपोर्ट (E-Passport) जारी किए जाएंगे जिसका फायदा नागरिकों को विदेश यात्रा में मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि ई-पासपोर्ट (E-Passport) चिप से लैस होंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, सभी दफ्तर 100 फीसदी स्टाफ के साथ खुल सकेंगे