आज के समय में अनेक लोग बालों की समस्या से परेशान रहते हैं. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं. पहला आपकी लाइफस्टाइल (Lifestyle) और दूसरा आपका हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine). आपको मालूम हो कि हेयर केयर रूटीन बालों की सेहत को काफी हद तक प्रभावित करने का काम करता है. कई लोगों के मन में ये सवाल भी उत्पन्न होता है कि बालों में तेल कब लगाना चाहिए और कैसे लगाना चाहिए? चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: करी पत्ते के साथ-साथ उसका पानी भी है चमत्कारी, ऐसे धोएं बाल और पाए गजब के फायदे!

बालों में कब लगाना चाहिए तेल?

विशेषज्ञों की मानें तो आप कभी भी अपने बालों में तेल लगाए, लेकिन आपके स्कैल्प साफ होने चाहिए. दरअसल बहुत से लोग ये गलती करते हैं और गंदे स्कैल्प पर ही तेल लगा लेते हैं. ऐसा करने से तेल को अवशोषित होने का मौका मिलता है. इसके अतिरिक्त रात के समय तेल लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. साथ ही आप बालों को धोने से 1 से 2 घंटे पहले भी तेल लगा सकते हैं.

गीले बालों में लगाना चाहिए हल्का तेल

अगर आप गीले बालों में तेल लगाना चाहते हैं तो आपको बादाम के तेल जैसे कोई हल्के तेल का चुनाव करना होगा.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों का खजाना है नारियल का तेल, बालों पर ऐसे लगाए फिर देखें कमाल!

सूखे बालों में भारी तेल लगाना फायदेमंद

अगर आपके बाल सूखे हैं तो आप नारियल के तेल जैसे भारी तेल को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इस तेल को सूखे बालों पर लगाना अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लंबे और घने बालों की है चाहत, तो इन खास तेलों को रूटीन में कर लें शामिल

जानिए बालों में तेल लगाने का सही तरीका

1. ध्यान रहे कि हमेशा गर्म तेल को ही उपयोग में लें क्योंकि ये तेजी से अवशोषित होते हैं.

2. इसके बाद आप बालों को टुकड़ों में बांट लें और जड़ों से सिरे तक तेल की मालिश करें.

3. आप अपने स्कैल्प पर दो से तीन बार हाथों में तेल लगाकर लगाएं.

4. इसके बाद आप तेल को धीमे-धीमे बालों में मसाज के जरिए मिलाएं.

5. इसके बाद चौड़े दांतों वाली कंघी से कंघी करें ताकि तेल हर कोने तक पहुंच जाए.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)