गुड़हल का फूल एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक फूल है. जिस झाड़ी पर गुड़हल का फूल लगता है उसको गुड़हल का पौधा भी कहा जाता है. गुड़हल को अंग्रेजी में Hibiscus का नाम दिया गया है. इसका फूल बाल और स्किन दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. गुड़हल के फूल में विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर, आयरन और वसा जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गर्मियों में स्किन की टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए गुड़हल का फेस पैक काफी फायदेमंद है.

कैसे बनाएं फेस पैक?

सबसे पहले लैवेंडर का तेल, गुड़हल का पाउडर एक कटोरी में मिला लें, फिर इसमें दही मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें अच्छे से. फिर 20 मिनट बाद जब सूख जाए तो पानी से अच्छे ढ़ंग से धो लें. इसके बाद एलोवेरा जेल लगा लें चेहरे पर. इस पेस्ट को भी हफ्ते में दो बार लगाएं.

यह भी पढ़ें: गर्दन के कालेपन को मिनटों में इस तरह करें दूर, बस अपना लें ये 4 घरेलू उपाय

गुड़हल है फायदेमंद

गुड़हल के फूल में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है. जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ये स्किन को यंग बनाए रखने के साथ दाग-धब्बों को दूर करने का भी काम करता है. फेस पैक में उपयोग होने वाल बेसन स्किन को गहराई से साफ करने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: गर्दन के कालेपन को मिनटों में इस तरह करें दूर, बस अपना लें ये 4 घरेलू उपाय

लैवेंडर ऑयल देगा ग्लोइंग त्वचा

लैवेंडर में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह आपके लिए बेहद फायदेमंद है. इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग खत्म हो सकती है और आप ग्लो कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि लैवेंडर ऑयल के कोई नुकसान नहीं होते हैं, क्योंकि यह नेचुरल होता है.

दही से दूर होंगे दाग-धब्बे

दही आपके मुहांसों को होने से रोकने और उन्हें कम करने का काम करती है. चेहरे पर मुंहासों से हुए निशानों दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल जरूर करें. दही लगाने से बड़े रोम छिद्र छोटे हो जाते हैं और चेहरे की झुर्रियां भी खत्म होती हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये 5 काम, ऑफिस में बरकरार रहेगी एनर्जी

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)