Ambedkar Jayanti 2023 Quotes: 14 अप्रैल के दिन देशभर में छुट्टी का माहौल होता है क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माता का जन्मदिवस इसी दिन होता है. डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है. अंबेडकर जी ने अपने समय में वो मुकाम अपने दम पर हासिल किया था जो शायद ही कोई कर पाए. उनका जीवन आसान नहीं रहा है क्योंकि ‘दलित’ टैग उनके साथ रहता था फिर भी उन्होंने उच्च स्तर की पढ़ाई की और आज दुनियाभर में उनका नाम है. अंबेडकर जयंती पर आप उनके विचारों को शेयर कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने सफलता के कई संदेश लोगों को दिये थे.

यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti 2023 Wishes: अंबेडकर जयंती पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश, पढ़ने वाले हो जाएंगे Motivate!

बाबा साहब अंबेडकर के 10 अनमोल विचार (Ambedkar Jayanti 2023 Quotes)

1. ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो.’

2. ‘न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है.’

3. ‘धर्म इंसान के लिए बना है ना कि इंसान धर्म के लिए.’

4. ‘शिक्षा वो शेरनी है जो इसका दूध पियेगा तो भविष्य जरूर दहाड़ेगा.’

5. ‘अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो.’

6. ‘बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.’

7. ‘शिक्षा महिलाओं के लिए उतनी जरूरी है जितनी पुरुषों के लिए.’

8. ‘छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मांगा करते हैं, अधिकार वसूल करना आना चाहिए.’

9. ‘पत्नी-पत्नी के बीच एक घनिष्ठ मित्र जैसा संबंध होना चाहिए, प्यार अपने आप पनप जाता है.’

10. ‘ज्ञानी लोग किताबों की पूजा करते हैं, जबकि अज्ञानी लोग पत्थरों की पूजा करते हैं.’

कौन थे डॉ भीमराव अंबेडकर? (Who was Dr Bhimrao Ambedkar)

14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक गांव में भीम राव अंबेडकर का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था. पहले के समय में जातियों में छूआ-छूत बहुत रहती थी जो कि आज भी है लेकिन उसका प्रतिशत काफी कम हो गया है. उन दिनों भीमराव अंबेडकर को पढ़ाई करना कितना मुश्किल हुआ ये आप उनकी जीवनी में पढ़ सकते हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा को स्कूल से दूर रहकर शुरू किया और बाद में पढ़ाई के लिए लंदन गए. भीमराव अंबेडकर के विचार बहुत महान थे और उन्होंने भारतीय संविधान को निर्मित करने का महान काम किया था. उन्होंने अपने भारतीय होने के सभी धर्म निभाए और अंत में उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हो गया था.

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023 Bank Holiday: बैसाखी पर्व के दिन बैंक में छुट्टी रहेगी या नहीं? जानें