Facts About Mona Lisa Painting: ‘मोना लिसा’ को दुनिया की सबसे रहस्‍यमयी, महंगी और चर्चित पेंटिंग (Famous Painting Mona Lisa) माना जाता है. शायद यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि इस पेंटिंग पर कई बार रिसर्च की जा चुकी है. इस पेंटिंग को करीब 500 साल पहले मशहूर पेंटर लिओनार्दो डा विन्ची (Leonardo da Vinci) ने बनाया था, उन्होंने यह पेंटिंग 1503 में बनाना शुरू किया और 14 साल बाद यह पेंटिंग बनकर तैयार हुई. चलिए जानते हैं मोना लिसा पेंटिंग से जुड़े रोचक तथ्य.

सिर्फ होठ बनाने में लगे 12 साल

बता दें कि मोना लिसा का मतलब है माई लेडी (Meaning Of Mona Lisa). मोना लिसा पेंटिंग में बने चेहरे की मुस्कान हर कोने से अलग ही एंगल में दिखाई देती है. पहले यह काफी ज्यादा दिखाई देती है, फिर धीरे-धीरे यह फीकी पड़ने लगती है, आखिर में तो यह पूरी तरह से खत्म हो जाती है. इसे बनाने में 12 साल लगे थे.

आर्टिस्ट ने दी थी जान

फ्रांस के एक आर्टिस्ट Luc Maspero ने 23 जून 1852 को पेरिस के होटल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी. उसने सूसाइड नोट में लिखा कि वह मोना लिसा की रहस्यमय मुस्कान व सुंदरता के लिए पागल था.

यह भी पढ़ें: Republic Day: हरियाणा की झांकी होगी आकर्षण का केंद्र, नए रूप में दिखेंगे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

ऑयल पेंट से बनाया गया

इस पेंटिंग को 1503 में इसे बनाना शुरु किया गया और 1517 में इसे पूरा किया. इस पेंटिंग को बनाने के लिए 30 से भी ज्यादा लेयर्स का इस्तेमाल किया गया था.

यह भी पढ़ें: मूड खराब होने पर तुरंत कर लें ये काम, मिनटों में दूर हो जाएगी उदासी, जानें कैसे?

इस तरह हुई पेंटिंग मशहूर

21 अगस्त 1911 में प्रसित्र तब मिली जब रिस लुब म्यूजियम पेरिस से यह चोरी हो गई. म्यूजियम के ही एक कर्मचारी वर्कर विन्सेन्जो पेरुगिया ने चोरी किया था और वह इस पेंटिंग को इटली ले जाना चाहता था. कुछ दिन मोना लिसा पेंटिंग को इटली में रखा गया लेकिन बाद में यह वापिस म्यूजियम लाया गया था.

यह भी पढ़ें: Phone storage: अगर आपके फोन का स्टोरेज हो गया है फुल, तो अजमाएं ये तरीके

कौन थी मोना लिसा? (Who Was Mona Lisa?)

लिओनार्दो डा विन्ची पेंटर होने के साथ एक राइटर भी थे, लेकिन उन्होंने कभी-भी मोना लिसा के बारे में कुछ नहीं लिखा. यह बात आज भी रहस्य है कि यह महिला कौन है. इस पेंटिंग को कई बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, ऐसा माना जाता है कि एक व्यक्ति ने इसपर एसिड फैंक दिया था. बाद में इस पेंटिंग को बुलेट प्रूफ फ्रेम में रखा गया.

यह भी पढ़ें: घर की सफाई के लिए करेंगे क्लीनिंग सर्विस बुक? तो भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां