SSC CGL Recruitment 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC CGL Recruitment 2022) के उम्मीदवारों के लिए यह खबर काम की है. आयोग (SSC) ने मंत्रालय के कई विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट एग्जाम (SSC CGL) 2022 का ग्रुप सी व बी भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो जल्द ही आवेदन करें. क्योकि SSC CGL परीक्षा के लिए पंजीकरण 08 अक्टूबर 2022 (SSC CGL Last Date) को समाप्त होगी. उम्मीदवार वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन के बाद ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 09 अक्टूबर, 2022 है.

यह भी पढ़ें: FCI Category 3 Recruitment 2022: एफसीआई में निकली 5 हजार से अधिक भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आयु सीमा

ग्रुप C पद के लिए अप्लाई करने की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 साल है और वहीं ग्रुप बी पद के लिए निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 साल है और अधिकतम 30 साल है.

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठन में ग्रुप बी और सी के 20,000 (टेंटेटिव वैकेंसी) रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें कई विभागों में असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पद शामिल है.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Admit Card 2022 हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

आवेदन शुल्क

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है.लेकिन महिलाओं, एससी, एसटी, पीडबल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को अप्लाई फीस शुल्क नहीं देना होगा.

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है. लेकिन एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान या विश्वविद्यालय (University) से स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Central Bank Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

SSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले (SSC CGL 2022 Apply Online) उम्मीदवार को एसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई करने के लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा.

-फिर इसके बाद पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके के एसएससी सीजीएल एग्जाम 2022 के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

-ऑनलाइन अप्लाई से पहले पासपोर्ट साइट की रंगीन स्कैन्ड फोटो (20kb to 50) अपने पास अवश्य रखें. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं.