दक्षिण रेलवे (Southern Railways) ने विभिन्न ट्रेडों में एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए फ्रेशर और अनुभव आईटीआई (ITI) उम्मीदवारों दोनों के लिए 3150 उम्मीदवारों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. ये रिक्तियां 3 केंद्रों में जारी की गयी है – पेरम्बूर में कैरिज और वैगन, त्रिची में सेंट्रल वर्कशॉप, और पोडोनूर में सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन. इच्छुक उम्मीदवार अब दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट – https://sr.indianrailways.gov.in/ के माध्यम से अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.भी 

यह भी पढ़ें: Army Religious Teacher Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में धर्म गुरु के लिए निकली भर्ती, ये रही डिटेल्स

रेलवे दक्षिणी क्षेत्र अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, और उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के साथ पूरी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही, आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है और उम्मीदवारों के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक खुली रहेगी.

यह भी पढ़ें: SSC CGL Recruitment 2022: एसएससी सीजीएल भर्ती की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

रेलवे दक्षिणी क्षेत्र द्वारा कुल 3150 रिक्तियों की घोषणा की गई है जिसमें 3 अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भर्ती की गणना शामिल है. नीचे पदों का क्षेत्रवार विवरण दिया गया है. साथ ही, फ्रेशर उम्मीदवारों और आईटीआई-अनुभवी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रिक्ति की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें:  FCI Category 3 Recruitment 2022: एफसीआई में निकली 5 हजार से अधिक भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कुल रिक्ति पद

पेरम्बूर में कैरिज और वैगन- फ्रेशर -110, अनुभवी- 1233

त्रिची में सेंट्रल वर्कशोप- अनुभवी- 527

पोडोनूर में सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन- फ्रेशर -20, अनुभवी- 1261

कुल-3151

यह भी पढ़ें: Central Bank Recruitment 2022: सेंट्रल बैंक के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क

पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी और महिला
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से
दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं.  इसके अलावा ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर
भी भर्ती कर रहा है. जिसके तहत 3000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.