इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) ने स्टाफ नर्स, पीआरओ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 रखी गई है. कुल 54 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. आइए जानते हैं कौनसे पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं और क्या है आवेदन प्रक्रिया

यह भी पढ़े: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

बीईसीआईएल भर्ती 2022 रिक्तियां

मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद): 08

सीनियर प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी): 01

जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ): 01

जूनियर प्रोग्राम मैनेजर (तकनीकी): 02

प्रोग्राम मैनेजर (प्रशासनिक): 01

योग चिकित्सक: 02

स्टाफ नर्स: 12

यह भी पढ़े: SAIL Trainee Recruitment 2022: 200 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू

पंचकर्म तकनीशियन: 13

ऑडियोलॉजिस्ट: 01

नेत्र तकनीशियन / ऑप्टोमेट्रिस्ट: 01

ओटी तकनीशियन (नेत्र रोग): 01

सहायक पुस्तकालय अधिकारी: 01

पंचकर्म अटेंडेंट: 10

यह भी पढ़े: UPSC EPFO Result 2022: यूपीएससी ईपीएफओ रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

क्या रहेगा आवेदन शुल्क?

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में सामान्य,ओबीसी,भूतपूर्व सैनिकऔर  महिला उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये का शुल्क रखा गया है जबकि एससी / एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों से 450 रुपये लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः ITBP SI Recruitment 2022: आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर नर्स पदों के लिए निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

कैसे करें बेसिल भर्ती 2022 के लिए आवेदन?

1.सबसे पहले बेसिल के रजिस्ट्रेशन पेज becilregistration.com पर जाएं.

2.नए पंजीकरण पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.

3.एक बार पंजीकृत होने के बाद, पोर्टल पर लॉग इन करें और आवेदन करें.

4.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.