ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने इंटर पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तक कुल 120 पदों पर जूनियर असिस्टेट की भर्तियां की जाएंगी. इस पोस्ट के लिए आवेदन शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तारिख 15 अगस्त है.

च्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https:// www.oil-india.com/ पर नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन ली जा रही है. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए गाइडलाइन भी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः UGC के जूनियर कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सब कुछ

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहलेआधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती के पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. इसके बाद अपने आप को रजिस्टर्ड करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें. इसके बाद अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड पर प्राप्त ओटीपी एंटर करें. इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इसके साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

शैक्षणिक योग्यता

नोटिफिकेश के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 40 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां, 311 पदों पर आवेदन 6 जुलाई से

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसमें OBC के लिए 18 से 33 साल की छूट दी गई है वहीं, SC/ST के लिए 18 से 35 साल की छूट दी गई है.

आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः SBI Clerk Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड