झारखंड में एक शिक्षक के तौर पर नौकरी पाने के इक्छुक युवाओं के लिए एक बेहद अच्छा मौका आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher) और TGT के 3100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें 2855 पदों और बैकलॉग के 265 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं इसमें 2341 पदों पर सीधी नियुक्ति जबकि 769 पद हाई स्कूल के स्नातक परीक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे. आपको बता दें कि 25 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े: UPPCL Recruitment 2022: यूपी में बिजली विभाग में निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

जानकारी के मुताबिक झारखंड में कुल 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर रेगुलर (2855) और बैकलॉग (265) में वेकेन्सी को भरने के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस आधिकारिक नोटिफिकेशन में सैलरी, आयु सीमा, सैलरी, आरक्षण मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले ध्यान से जरूर पढ़ा जाना चाहिए.

क्या है आवेदन की तारीख?

‘एनडीटीवी’ की खबर के अनुसार- एप्लीकेशन फॉर्म जारी हो जाने के बाद इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन पत्र 25 अगस्त 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. वहीं 23 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी.

यह भी पढ़े:  JSSC Recruitment: झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

आयु सीमा और योग्यता

आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2022 तक 21-40 वर्ष तक होनी चाहिए. सरकारी मानदंड के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 

यह भी पढ़े: UPSSSC Recruitment: यूपी में मुखिया सेविका की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

आवेदकों को मुख्य लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयनित  किया जाएगा. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे.