UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में जॉब सर्च कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022) के एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां (Recruitment 2022) निकाली हैं.

यह भी पढ़ें: JSSC Recruitment: झारखंड में लैब असिस्टेंट के 690 पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वे उम्मीदवार जो यूपीपीसीएल के इन पदों (UP Government Job) पर अप्लाई करना चाहते हैं. वो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आवदेन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment: यूपी में मुखिया सेविका की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के कुल 1033 पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की हुई शुरुआत, ऐसे करें अप्लाई

क्या है योग्यता 

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (University) से ग्रेजुएशन करना आवशयक है. इसके साथ ही उसे अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग भी आनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार की सीमा उम्र 21 से 40 साल तय की गई है.

यह भी पढ़ें: SAIL Trainee Recruitment 2022: 200 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू

कितना है आवेदन शुल्क 

यूपी के एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 826 रुपये होगी. वहीं, अनारक्षित, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) और EWS के आवेदन फीस 1,180 रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़ें: IBPS PO की निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

इस तरह होगा चयन 

इन पदों पर चयन एग्जाम के जरिए होगा, जिसका आयोजन अक्टूबर महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. एग्जाम डेट अभी जारी नहीं की गयी है. लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को टाइपिंग टेस्ट देना होगा.