भारतीय रेलवे ने स्टेशन मास्टर के पदो पर भर्ती निकाली है. पश्चिम मध्य रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार कुल 38 पदों पर स्टेशन मास्टर की नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में अगर उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पश्चिम रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार याद रखें आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2021 हैं. इसके बाद आवेदन करने पर उनका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Oil India Limited में इंटर पास वालों के लिए नौकरी, जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्तियां

शैक्षणिक योग्यता

रेलवे के नोटिफिकेश के अनुसार, स्टेशन मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. यानी आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय ने स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के लिए 18 से 40 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 43 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु होनी चाहिए.

स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का तीन चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर होगी. इसके अनुसार सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और एप्टीट्यूड टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन / मेडिकल परीक्षा शामिल होगी. उपर्युक्त भर्ती चरणों के आधार पर, योग्यता के अनुसार सख्ती से चयन किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः UGC के जूनियर कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सब कुछ