EPFO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है. श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) के पदों के लिए भर्ती (Recruitment) निकाली है.

ये भर्ती कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अलग-अलग ऑफिस में होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है. वह आधिकारिक साइट epfindia.gov.in पर जाकर अप्लाई फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2022 रखी गयी है. ये भर्ती डेपुटेशन के तहत पर होगी.

यह भी पढ़ें: DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

भर्ती डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) के 19 पदों पर भर्ती होगी.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती से जुड़ी जरूरी योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPRVUNL Recruitment 2022: UP में बिजली विभाग में निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

जानें आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कहा होगी भर्ती?

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को ईपीएफओ के 5 कार्यालयों- पश्चिम क्षेत्र (मुंबई), प्रधान कार्यालय (दिल्ली), उत्तर क्षेत्र (दिल्ली), पूर्वी क्षेत्र (कोलकाता) और एसजेड (हैदराबाद) में तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: BHEL recruitment 2022: BHEL 150 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, देखें डिटेल्स

इतना मिलेगा वेतन

चयनित कैंडिडेट्स को लेवल-10 पे-मैट्रिक्स के अनुसार वेतन मिलेगा.

इस पते पर भजें आवेदन

अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट्स को अप्लाई पत्र को भरकर उसे EPFO, प्रधान कार्यालय, मोहित कुमार शेखर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली 110066 के पते पर भेजना होगा.