UPRVUNL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने कंप्यूटर सहायक के पद पर भर्ती (Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: UP Anganwadi Recruitment 2022: यूपी में 52000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है. वह आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन 6 सितंबर 2022 से शुरू हो गए है. फॉर्म भरने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर, 2022 है. इस भर्ती अभियान के तहत कंप्यूटर सहायक के केवल 31 पदों भर्ती की जाएगी.

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर सहायक भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) दो पार्ट में आयोजित किया जाएगा. सीबीटी में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सीबीटी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, ग्रेटर नोएडा और वाराणसी में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PPSC Recruitment 2022: सिविल जज के पदों पर निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.

आवेदन फीस

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1180 रुपये और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 826 रुपये है. वहीं पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लाई फीस 12 रुपये तय की गयी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंप्यूटर सहायक के पदों पर कराई जा रही भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PM-Shri योजना को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 14500 स्कूल होंगे अपग्रेड 

किस तरह होगा चयन 

भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल – 4 के तहत प्रारंभिक सैलरी 27,000 रुपये दी जाएगी. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा नियम के मुताबिक दिए जाने वाले भत्तों का फायदा भी दिया जाएगा.