दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है. इसमें हेड कॉन्स्टेबल के असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर-AWO और टेली प्रिंटर ऑपरेटर- TPO के कुल 850 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के कुल 1411 पदं पर भर्ती की जाएगी. एसएससी ने 8 जुलाई को इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती

नोटिफिकेशन के मुताबकि, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई तक है. वहीं, उम्मीदवार 30 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ेंः BARC Recruitment: बार्क ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

उम्मदीवारों को हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या मेकेनिक-कम-ऑपरेटन इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन सिस्टम में NTC प्राप्त किया होना चाहिए. कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी भी होनी चाहिए. वहीं, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः ITBP में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, जानें पूरी डिटेल

दोनों पदों के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी. हेड कॉन्स्टेबल के लिए 18 से 27 उम्र निर्धारित है. वहीं, कॉन्सटेबल ड्राइवर के 21 से 30 वर्ष उम्र निर्धारित है. ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें.

यह भी पढ़ेंः Haryana Teacher Jobs 2022: हरियाणा के स्कूलों में निकली टीचर की बंफर भर्ती

इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी. अभी तारीख तय नहीं की गई है. तारीखों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.