Maharashtra Police Constable Recruitment 2022: युवाओं के लिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police Recruitment) में नौकरी पाने का एक बढ़िया अवसर सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस विभाग (Maharashtra Police Department) ने कॉन्स्टेबल पदों पर 18331 भर्ती निकाली हैं. जो युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर कर सकते हैं. आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती (Police Recruitment 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 तय की गई है.

यह भी पढ़ें: ECIL Vacancy 2022: टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी आवश्यक है.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल तय की गई है. सरकारी मानदंड के मुताबिक, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: CHO Recruitment 2022: राजस्थान में 3531 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर

भर्ती डिटेल्स

पुलिस कॉन्स्टेबल- 14956 पद

एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल- 1204 पद

ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल- 2174 पद

कुल खाली पदों की संख्या- 18,334 पद

यह भी पढ़ें: IAF Recruitment 2022: इंडियन एयरफोर्स में बनाएं अपना भविष्य, जानें कैसे करना है अप्लाई

कैसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कैरेक्टर सर्टिफिकेट ​वेरिफिकेशन, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट्स के द्वारा होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CTET पास अभ्यर्थियों को मिल सकता है यूपी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने का मौका

जानें कैसे करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें. अब लॉगिन जानकारी जैसे यूजरनेम और पासवर्ड और एप्लीकेशन भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद आप फॉर्म को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.