बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर है. जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने पीओ और क्लर्क पदों के लिए कई वैकेंसी निकाली है जिसमें कुल 45 पोस्ट की नियुक्तियां होंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार हैं वे आधिकारिक वेबसाइटjkbank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए बैंक की कुछ शर्ते हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 17 नवंबर को खत्म होगी.

Business Idea: नौकरी के साथ-साथ घर बैठे कर सकते ये बिजनेस, इनकम सोर्स के जानें ये तीन तरीके

बैंक में निलकी है वैकेंसी

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 17 नवंबर तक चलेगीं. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको jkbank.com नाम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो 17 नवंबर तक कर दें क्योंकि उसके बाद तारीखआगे नहीं बढेगी और अगर किसी ने 17 की रात में भी आवेदन किया तो वो फॉर्म स्वीकार नहीं होगा. आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28 अक्टूबर 2021 थी जो बीत गई है और अब इसे जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2021 है और आप अपना आवेदन प्रिंट 2 दिसंबर तक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपकी जेब रहती है खाली? करें ये 5 काम, नहीं होगी पैसों की कमी

जम्मू-कश्मीर बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी की है जिसके मुताबिक, क्लर्क के 25 और पीओ के 20 पदों नियुक्तियां की होंगी और वहीं इन पदों पर एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट होने चाहिए. बैंकिंग एसोसिएट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारोंके पास को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 साल की आयु निर्धारित है और प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 साल से 32 साल रहे, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः इन बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों, घर खर्च के पैसे जितना ही करना होगा निवेश