भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को एक बेहतरीन ऑल राउंडर के रूप में देखा जाता है. क्रिकेट की दुनिया में युवराज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के ज़रिए काफी नाम कमाया. युवराज सिंह के करियर की एक घटना जो शायद ही कोई भूल पाएंगा. वो है जब उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेदों में 6 छक्के जड़ दिए थे. युवराज सिंह के इस करिश्माई बल्लेबाजी को क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः क्रिकेटर शाकिब हसन ने बीचे मैच में विकेट उखाड़ कर फेंका, फिर मांगी माफी

युवराज ने बताया कैसा था धोनी का रिएक्शन

जब युवराज ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उस समय दूसरे छोर पर थे. युवराज ने एक पॉडकास्ट – 22 यार्न्स विद गौरव कपूर में इसका ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी काफी खुश थे. एक कप्तान होने के नाते अगर उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे और उससे टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाए तो कप्तान को यकीनन खुशी होगी.’

यह भी पढ़ेंः दो कप्तान, 40 खिलाड़ी: एक समय पर दो दौरों पर होगी भारतीय क्रिकेट टीम

फ्लिंटॉफ का गुस्सा, ब्रॉड पर निकाला

जब 18वें ओवर में इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाजी करने आए तो युवराज से उनकी कहा सुनी हो गई थी. 22 यार्न्स विद गौरव कपूर शो के दौरान ही युवराज ने कहा, ‘जब मैने फ्लिंटॉफ के ओवर में दो चौके जड़े तो उन्होने नाखुश होकर मुझे कहा इधर आ मैं तेरी गर्दन तोड़ता हूं.’ जिसके बाद उन्होंने बताया कि उस लड़ाई के बाद उन्हें गुस्सा आ गया और इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने फैसला किया कि वह हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ेंः कौन है अरुणा तंवर? भारत की ओर से पहली बार पैरालिंपिक में दिखेगा ताइक्वांडो का दम

काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा युवराज का करियर

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. हालांकि, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझने के बावजूद भी उन्होने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले है. एक तरफ जहां टेस्ट में युवराज ने तीन शतक और 11 अर्धशतकों के साथ 1900 रन जड़े हैं वहीं दूसरी ओर वनडे में उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 8701 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानें कौन होगा कप्तान