क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसे मौके आए हैं जब अंपायर के फैसले से खिलाड़ी नाराज हो जाते हैं. कई बार गेंदबाज ऐसी हरकत कर बैठते हैं जो काफी शर्मनाक होता है. हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती. लेकिन बांग्लादेश के क्रिकेट और नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग के दौरान ऐसी हरकत कर दी कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः कौन है अरुणा तंवर? भारत की ओर से पहली बार पैरालिंपिक में दिखेगा ताइक्वांडो का दम

दरअसल, ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब विरोधी टीम के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान एक गेंद रहीम के पैड पर लगी और शाकिब ने LBW की अपील कर दी जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया. इस फैसले से नाराज होकर शाकिब ने विकेट को लात मारी और अंपायर से भिड़ गए. हालांकि, अन्य खिलाड़ियों ने मामले को शांत कर दिया.

यह भी पढ़ेंः दो कप्तान, 40 खिलाड़ी: एक समय पर दो दौरों पर होगी भारतीय क्रिकेट टीम

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानें कौन होगा कप्तान

वहीं, उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सारी हदें पार कर दी. इस वीडियो में शाकिब अंपायर से बात करते हुए अपने हाथों से विकेट उखाड़ कर फेंक दिया. अब उनकी इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी निंदा की जा रही है और उन्हें बैन करने की मांग की जा रही है.

हालांकि, अपनी हरकत के लिए शाकिब ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी. इसके साथ ही टीम, मैनेजमैंट, टूर्नामेंट ऑफिसर से माफी मांगते हुए कहा, अब ऐसा दोबारा नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः WTC Final: तो क्या इस दिग्गज गेंदबाज की जगह सिराज को खिलाएंगे विराट?