उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली. योगी के अलावा 52 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इन 52 मंत्रियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय उत्तर प्रदेश में राज्यपाल भी एक महिला ही हैं, जिनका नाम आनंदीबेन पटेल हैं. अपने इस लेख में हम आपको उन महिलाओं के बारे में बताएंगे जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ेंः Yogi Minister’s List:योगी सरकार के नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट

1. बेबी रानी मौर्य- कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगरा ग्रामीण क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक बेबी रानी मौर्य को भाजपा सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाकर पार्टी ने दलित और महिला दोनों को एक साथ साधने की पहल की है. बता दें कि रानी पहले उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बेबी रानी राज्य बाल आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं. वह जाटव समाज से आती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बेबी रानी मौर्य मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

2. रजनी तिवारी- राज्य मंत्री

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद विधानसभा सीट से रजनी तिवारी ने जीत हासिल की थी. इससे पहले रजनी तिवारी ने साल 2017 के चुनाव में बसपा के प्रत्याशी आसिफ खां को हराया था. रजनी तिवारी के पति उपेंद्र तिवारी बिलग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन के बाद उपचुनाव में रजनी तिवारी इस सीट से चुनाव लड़ी और जीती भी. बता दें कि रजनी तिवारी इस बार चौथी बार विधायक बनी हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं दानिश आजाद अंसारी? योगी सरकार का इकलौता मुस्लिम मंत्री

3. विजय लक्ष्मी गौतम- राज्य मंत्री