भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार यानी 18 जून से शुरू होना था. लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहेल ही बारिश ने मैच पर पानी फेर दिया. वहीं, अब मैच का पहला दिन रद्द कर दिया गया है. मैच साउथैम्टन में खेला जाना है.

हालांकि, खेल को शुरू करने के लिए अंत तक संशय बना रहा. बारिश रूकने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टॉस होगा और मुकाबला शुरू हो सकता है. लेकिन टॉस भी नहीं किया जा सका और पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः WTC Final: क्या टीम इंडिया को उठाना पड़ेगा बारिश का खामियाजा?

बारिश रूकने के बाद अंपायर मैदान का मुआयना करने पहुंचे जिसके बाद पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया.

वहीं, विशेषज्ञों की माने तो टेस्ट मैच के लगभग सभी दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में ये मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ने वाला है.

ये भी पढ़ेंWTC Final: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के दिमाग हिला देने वाले आंकड़े

यह भी पढ़ेंः WTC Final: सचिन ने इस गेंदबाज़ को बताया भारतीय टीम का हुकुम का इक्का