वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल आज यानि 18 जून को साउथैम्पटन में खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मैच को देरी से शुरु किया जाएगा. साउथौम्पटन में बुधवार तक सूरज चमक रहा था और सब कुछ ठीक लग रहा था. जिसके बाद भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की और दो स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया. लेकिन साउथैम्पटन में गुरुवार से मौसम खराब होने लगा. अब टेस्ट मैच के लगभग सभी दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. जिसको देखते हुए दो स्पिनर्स को टीम में शामिल करने का फैसला विराट की सेना के लिए भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः बारिश ने खराब किया WTC Final मैच का मजा, पहले सेशन पर भी पानी फिरा

मौसम को देखकर हम टीम तय नहीं कर सकतेः विराट कोहली

जब भारतीय कप्तान विराट कोहली से इस बारे में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया तो उनका जवाब काफी स्पष्ट था. कोहली ने कहा “मौसम पर हम ध्यान नहीं दे रहे थे. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का निर्णय पर हमें कोई संकोच नहीं है. क्योंकि दोनो ही खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गहराई प्रदान करेंगे”.

जब कोहली से मौसम के पूर्वानुमान को लेकर पूछा गया तो कोहली ने कहा “मौसम का पूर्वानुमान एक ऐसी चीज है जिसको ध्यान में रखकर हम अपनी प्लेइंग इलेवन नहीं चुन सकते. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसे हम जानते हैं. इसलिए, हमें इस बात की परवाह नहीं है कि मौसम का पूर्वानुमान क्या है”.

ये भी पढ़ेंWTC Final: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के दिमाग हिला देने वाले आंकड़े

तो क्या न्यूज़ीलैंड को मिलेगा बारिश का फायदा

भारतीय टीम के कप्तान होने के नाते विराट कोहली एक बहादुर रवैया अपना रहे हैं. लेकिन बादल छाए रहने की स्थिति न्यूजीलैंड के पक्ष में होती दिख रही है क्योंकि न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियां भी इससे मिलती जुलती है. कीवी इसी तरह की परिस्थितियों में क्रिकेट खेलते हैं. बारिश का मौसम स्विंग और सीम गेंदबाजी के लिए अनुकूल होता है. जिस वजह से न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए खासा परेशानी पैदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः WTC Final: सचिन ने इस गेंदबाज़ को बताया भारतीय टीम का हुकुम का इक्का