अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) ने मौत को गले लगा लिया. यह मौत एक अनसुलझी गुत्‍थी बन गई. इसके चलते उत्तराधिकारी के नाम को लेकर बातचीत हो रही है. बता दें कि महंत नरेन्‍द्र गिरि ने  अपने सुसाइड नोट में शिष्‍य बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए कहा है.

हालांकि, अखाड़ा परिषद ने उत्तराधिकारी चुनने के लिए पंच परमेश्‍वरों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में नए उत्तराधिकारी का नाम तय किया जाएगा. वैसे महंत नरेंद्र तो बलबीर गिरी को आखड़े का उत्तराधिकारी बनाना चाहते थे लेकिन बैठक के निर्णय को लेकर अभी तक कोई जानकारी समाने नहीं आई हैं.

वहीं यह समाने आया हैं कि महंत नरेंद्र गिरी गिरि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी अंतिम इच्छा यही है कि मठ बाघम्बरी गद्दी और बड़े हनुमान मंदिर का महंत बलबीर गिरी को ही बनाया जाए. साथ ही उन्होंने निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज से अनुरोध करते हुए लिखा कि वह अब तक उनका सहयोग करते रहे हैं और उनकी इस इच्छा को भी जरूर पूरा करेंगे.

वहीं बलबीर गिरि के बारे में खबर समाने आई हैं कि वह और आनंद गिरी एक साथ ही महंत नरेन्‍द्र गिरि के शिष्‍य बने थे. दोनों उनके सबसे करीबी शिष्‍य थे. विवाद के बाद आनंद गिरि को मठ से निकाल दिया गया, तब से ही बलबीर गिरि सारा कामकाज संभाल रहे थे. प्रमुख आयोजनों में भी अक्सर उन्‍हें महंत नरेन्‍द्र गिरि के साथ देखा जाता था .

यह भी पढ़ें: कौन हैं आनंद गिरी? जिनका नाम महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में लिखा है

खबरों की माने तो नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. बीते मंगलवार शाम को ही टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस केस में नामजद आरोपी आनंद गिरि के अलावा मंदिर से निकाले गए पुजारी को भी आरोपी बनाया जा रहा है. 

आज आनंद गिरि और पुजारी दोनो को कोर्ट के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ कॉल की डिटेल्स और बयानों के आधार पर भी इस केस में शामिल अन्य आरोपी भी समाने आ सकते हैं. बता दें कि नरेंद्र गिरि के मौत की गुत्थी को लेकर उनके शिष्यों ने सिर्फ आनंद गिरि के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि के अलावा आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप को भी अपनी मौत का कारण बताया है. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र गिरी की मौत पर CM योगी- एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा, दोषी को सजा मिलेगी