ब्रुकलिन स्थित पाकिस्तानी गायक (Pakistani Singer) अरूज आफताब ने रविवार को अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award 2022) जीत कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल अरूज आफताब पाकिस्तान की पहली ऐसी महिला बन गई है, जिन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

यह खबर ग्रैमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया कि अरूज आफताब (Arooj Aftab) के मोहब्बत सॉन्ग ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस 2022 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

यह भी पढ़ें: Oscars 2022: ऑस्कर की रेस में भारत भी शामिल, जानें कब और कहां देखें शो

View this post on Instagram

A post shared by Recording Academy / GRAMMYs (@recordingacademy)

अवॉर्ड जीतने के बाद अरूज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बोहेश हो जाऊंगी. बहुत-बहुत धन्यवाद.

यह भी पढ़ें: सालों बाद फिर से मैदान में उतरेगा ये क्रिकेटर, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का ट्रेलर

जानकारी के मुताबिक, आफताब साल 2005 में अमेरिका गई थीं. उस वक्त वह 9 साल की थीं. वहां उन्होंने ‘बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक’ में संगीत की पढ़ाई की और म्यूजिक प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग और जैज कंपोजिशन में डिग्री हासिल की. इसके 5 साल बाद यानी 2010 में वह न्यूयॉर्क चली गईं. यहां उन्होंने कम्पोजर के तौर पर काम शुरू किया. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एलबम ‘बर्ड अंडर वॉटर’ रिलीज हुआ था और सॉन्ग मोहब्बत ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया था.

इतना ही नहीं, इसे इतना पसंद किया गया था कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जब अपने समर वैकेशन पर गए थे तो एंटरटेनमेंट के लिए अपनी प्लेलिस्ट में इस गाने को शामिल तक कर लिया था. 

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor ने बेबी बंप के साथ करवाया ट्रेडिशनल फोटोशूट, फैंस बोले- गॉर्जियस

माहिरा खान ने जताई खुशी

आफताब के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने खुशी जताई है. माहिरा ने ट्वीट कर अरूज को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ‘बहुत बहुत गर्व हो रहा है तुम पर. यूं शाइन करती रहो मेरी स्टार अरूज आफताब.’ माहिरा खान के अलावा पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने भी अरूज को मुबारकबाद दी है.

यह भी पढ़ें: Pics: दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं स्क्वैश प्लेयर, खेल में अव्वल, दिखने में माशाल्लाह!