क्या आपको पता है कि तोतों की उम्र बहुत लंबी होती है. एक सामान्य तोता 70 वर्ष से ज्यादा जीता है. वहीं, कुछ तोते 80 साल से भी ज्यादा जीते हैं. हरे-हरे तोते किसे नहीं भाते. तोते बहुत प्यारे होते हैं इसलिए लोगों को बहुत पसंद आते हैं. जानवरों में लंबी उम्र अक्सर बड़े शरीर से जोड़कर देखी जाती है परंतु तोते अक्सर बड़े पक्षियों की तरह ही लंबा जीवन जीते हैं और अपने आकार के बाकी पक्षियों की तुलना में तोते ज्यादा लंबा जीते हैं.

यह भी पढ़ें: Advocate और Lawyer में क्या अंतर है? नहीं जानते तो आज जान लीजिए

क्या है तोतों की लंबी उम्र का राज़

आप सोच रहे होंगे कि छोटा सा दिखने वाला तोता इतने ज्यादा सालों तक कैसे जीता है? आपने देखा होगा कि बड़े शरीर के जानवर ज्यादा सालों तक जीते हैं और छोटे शरीर के जानवरों की उम्र कम होती है. आप सोच रहे होंगे कि तोते के शरीर का आकार भी तो छोटा होता है. फिर वह इतने ज्यादा सालों से कैसे जीता है?

दरअसल तोते की लंबी उम्र का राज़ उनकी बुद्धिमानी में छिपा हुआ है. तोतों की नकल करने की आदत तो काबिले तारीफ है. तोते की नकल करने की आदत उसकी बुद्धिमानी को ही दर्शाती है.

यह भी पढ़ें: TMKOC: सालों बाद फिर होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री! डायरेक्टर ने दिया ऐसा हिंट

उड़ने की क्षमता भी है लम्बी उम्र की एक वजह

आज तक के अनुसार, एक शोध में यह पाया गया कि पक्षी स्तनधारियों की तुलना में लंबा जीवन जीते हैं. पक्षी उड़ सकते हैं. इस कारण वह आसानी से शिकारियों के हाथ नहीं आते.

इन पक्षियों की भी होती है लंबी उम्र

ऐसा नहीं है कि हर पक्षी की उम्र लम्बी होती है. कौआ की उम्र 4 से 5 साल तक होती है. वहीं बाज की उम्र लगभग 70 साल होती है. गिद्ध की उम्र 50 से 60 साल तक होती है.

यह भी पढ़ें: बैंक, क्रेडिट और डेबिट को हिंदी में क्या कहते हैं? कब तक अंग्रेजी में बोलोगे