पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खुफिया मुख्यालय मोहाली (Mohali) में आरपीजी जैसे हमले के एक दिन बाद अपनी पहली टिप्पणी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज मंगलवार को कहा कि राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि पंजाब सरकार शांति भंग करने के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी.

यह भी पढ़ें: AFG में मारे गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी ने दूसरा Pulitzer Prize जीता

सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, “मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा.” 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी.” 

पंजाब पुलिस ने कहा कि सोमवार की रात के हमले में सड़क से एक रॉकेट चालित ग्रेनेड या आरपीजी दागा गया था. उन्होंने ये भी कहा कि विस्फोट मामूली था. उन्होंने बताया कि आरपीजी हमले से पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय के शीशे टूटे हैं.

यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही बवाल, लोगों को हिरासत में लिया गया

मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा, “सैक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम लगभग 7.45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी. कोई नुकसान नहीं हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है.” 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पूरी घटना पर राज्‍य के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद मोहाली के साथ चंडीगढ़ में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेः दिल्ली वालों को अभी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं, IMD की चेतावनी