पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को दूसरे चरण के 30 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें बांकुड़ा, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना जिलों की सीटें हैं. इन 31 सीटों पर 171 उम्मीदवार उतरे हैं जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं और यहीं से उनके सामने बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने जिले में धारा 144 लागू करने की बात कहते हुए एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर साधा मोदी सरकार पर निशाना, बोले- हम बीजेपी नहीं, सत्ता में आए तो वादे भी पूरे करेंगे

PTI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने कहा, ‘मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध के आदेश दिए गए हैं.’ खबरों के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. यहां मतदाता बिना डरे अपना मतदान कर सकें इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है.

बता दें, दूसरे चरण में 10 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं. सुरक्षा के लिए CAPF की लगभग 600 टुकड़ियां तैनात होंगी. हाल फिलहाल नंदीग्राम में मतदान के लिए केंद्रीय बलों की करीब 21 कंपनियां तैनात हैं.

यह भी पढ़ें- कॉमेडी फिल्म ‘हेरा-फेरी’ को 21 साल पूरे, यादें शेयर करते हुए बोले सुनील शेट्टी- क्या फिल्म बनी थी

यह भी पढ़ें- 2021 में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कारण हुई सबसे ज्यादा मौत, 24 घंटे में आए 53,480 नये केस