भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी नाबाद 73 रन की पारी के दौरान सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में तीन हजार रन पूरे किए. विराट इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं और उनको यहां तक पहुंचने के लिए 87 मैच लगे. 

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में 49 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली. विराट ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. विराट के अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 87 मैच की 81 पारियों में 50.86 की औसत और 138.35 की स्ट्राइक रेट से 3001 रन हैं. विराट कोहली के टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 26 अर्धशतक हैं. 

दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं, जिनके 99 मैच में 2839 रन हैं. तीसरे पर विराट के हमवतन रोहित शर्मा हैं, शर्मा के 108 मैच में 32.62 की औसत से 2773 रन हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: टीम इंडिया ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला, विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे पहले 1000 और 2000 रन पर पहुंचने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम के नाम है. विराट 3000 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.