लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही एसआईटी (SIT) गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और मामले में गिरफ्तार तीन अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश के तिकोनिया गांव लेकर पहुंची. जहां जांच दलों ने घटना के क्रम को दोहराया यानी घटना क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

पुलिस ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को जिला मुख्यालय लखीमपुर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर घटना स्थल पर ले जाया गया.

यह भी पढ़ेंः नोरा फतेही को ED ने किया तलब, 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला

3 अक्टूबर की हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी और उनमें से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी.

यह भी पढ़ेंः कहानी उन 4 नेताओं की जिनके लिए लोकसभा बना दूसरा घर, संसद में ही गुजार दिए कई दशक

गुस्साए किसानों ने तब कथित तौर पर वाहनों में कुछ लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. अन्य मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता और उनका चालक शामिल है. इस घटना में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी.

किसानों ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा वाहनों में से एक में थे, उनके और उनके पिता ने इस आरोप का खंडन किया कि वे यह साबित करने के लिए सबूत पेश कर सकते हैं कि वह उस समय एक कार्यक्रम में थे.

आशीष मिश्रा ‘मोनू’ को 12 घंटे की पूछताछ के बाद 9 अक्टूबर को मामले में गिरफ्तार किया गया था, और एक अदालत ने 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक की पुलिस हिरासत में स्वीकार कर लिया है. वहीं,अन्य तीन आरोपियों में शेखर भारती को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, और अंकित दास और लतीफ उर्फ ​​काले को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. दास, लतीफ और भारती 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें: सावरकर को लेकर ऐसा क्या बोल गए राजनाथ सिंह? जो भड़क गए ओवैसी

गुरुवार को जांचकर्ता दास, लतीफ और भारती को पुलिस हिरासत में लेने के लिए सुबह जिला जेल परिसर पहुंचे.

तीनों को अपराध शाखा के कार्यालय में रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया, जो जिला जेल के पास है जहां मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा बंद है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें आगे की जांच के लिए भारी सुरक्षा के बीच विशेष जांच दल (SIT) द्वारा तिकोनिया गांव ले जाया गया.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: फिर शुरू होगी IRCTC की ये प्रीमियम ट्रेन, रामायण से चारधाम तक चलेगी, जानें किराया और शर्तें