ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड में आई तबाही के बाद अभी भी रेस्क्यू जारी है. NTPC की तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, ITBP, NDRF, SDRF और मरीन कमांडो की टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, अब तक 32 लोगों का शव बरामद हुआ है, जबकि 206 लोग लापता हैं. अब तक रेस्क्यू 130 मीटर जा पाई है और 50 मीटर बाकी है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अब तक 32 लोगों के शव बरामद हुए हैं जिनमें 8 शवों की शिनाख्त हो पाई और 24 शव अज्ञात हैं. लापता लोगों की कुल संख्या 206 है.

उत्तराखंड की मदद के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, मुआवजे का भी किया ऐलान

एनटीपीसी के 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस घुमावदार सुरंग में बचाव कार्य उस समय धीमा पड़ गया, जब अंदर से भारी मात्रा में गाद निकलने लगी और आगे जाना मुश्किल हो गया. बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने बताया कि सुरंग का डिजाइन जटिल है, जिसे समझने के लिए एनटीपीसी के अधिकारियों से संपर्क साधा गया है.

वहीं, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सुरंग में फंसे लोगों का जीवन बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक विशेष कैमरे से सुरंग में फंसे लोगों का पता लगाने का प्रयास भी किया जाएगा.

अनिता हसनंदानी के घर खुशखबरी, बेटे के जन्म के बाद पति रोहित ने शेयर की फोटो