मध्य प्रदेश का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कथित तौर पर मध्य प्रदेश में किसान लहसुन से भरी बोरियों को नदी में फेंक रहे हैं. बताया जा रहा है कि, मामला सीहोर जिले हैं. जहां किसान हाईवे पर पार्वती नदी में लहसुन से भरी बोरियों को फेंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ये वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, किसान अपना नारागजी व्यक्त करने के लिए लहसुन की बोरियों को नदी में फेंक रहे हैं. किसानों को लहसुन का भाव नहीं मिलने से नाराज है और लहसुन की बोरियों को नदी में फेंक रहे.

यह भी पढ़ेंः बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरी देने की बात पर BJP परेशान हैं- तेजस्वी यादव

भोपाल-इंदौर हाईवे पर जिले की पार्वती नदी में किसानों ने लहसुन से भरी बोरियों को फेंक रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रया आ रही है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि, एक पिकअप वैन में लहसुन से भरी बोरियां रखी है. जिसे कुच युवक नदी में फेंक रहे हैं. किसान स्वराज संगठन ने इसके वीडियो को पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने 8 YouTube चैनलों को किया बैन, जानें कौन हैं वो चैनल

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वराज संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भगवान मीणा ने फोन पर चर्चा कर बताया कि किसानों को लहसुन और प्याज का दाम नहीं मिल रहा है. सही दाम न मिलने से किसान राराज है और लहसुन की भरी बोरियों को पार्वती नदी में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलना चाहिए. सरकार द्वारा लहसुन और प्याज का रे फिक्स करना चाहिए. किसान इन फसलों की लागत भी नहीं निकाल पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सैयद शाहनवाज हुसैन?

इससे पहले सीहोर जिले में ही किसानों ने भाव को लेकर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की थी. वहीं, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में किसानों ने तब लहसुन को जलाकर नाराजगी व्यक्त की थी.