फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 में एक्टर यश कहते हैं कि मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता है. उनका ये डायलॉग धमाकेदार था और हर कोई आज भी इसे सुनकर इमोशनल हो जाते हैं. मां से बड़ा सच में कोई नहीं होता है, क्योंकि मां संतान के लिए कुछ भी कर जाती है. मां चाहे इंसान के बच्चे की हो या पशु-पक्षी योनी की, सभी अपने बच्चों के ऊपर प्राण न्यौछावर करती है. आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक पक्षी अपने बच्चों को बुलडोजर से बचाने के लिए क्या करती है, आप भी देखिए.

यह भी पढ़ें: बिना हैंडल पकड़े, सिर पर भार लादे, सरपट साइकिल दौड़ाता चला जा रहा है शख्स, VIDEO वायरल

पक्षी ने बचाई अपने बच्चों की जान

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उसके कैप्शन में लिखा, ‘मां तुझे सलाम.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सभी खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग तरह से भावुक कमेंट कर रहे हैं.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक चिड़िया अपने अंडों के पास खड़ी है. जब वो देखती है कि सामने से एक बुलडोजर आ रहा है तो वो उन अंडों पर पंख फैलाकर बैठ गई, जिससे अगर वो बुलडोजर आए तो उसके बच्चों को कुछ ना हो. इस चिड़िया का अपने बच्चों के प्रति जो भी प्यार इस वीडियो में देखने को मिला वो देखकर आपकी आंखें नम हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: वायरल होने के बाद Pardeep Mehra ने जो कहा उस पर लोग भी कर रहे झुक कर सलाम

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है जो 1 मिनट 19 सेकेंड का है और इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लोग खूब सारे रिएक्शन्स दे रहे है. एक यूजर ने तो पूछ लिया कि वीडियो तो अच्छा है लेकिन सिर्फ वीडियो बनाने से किसी जीव को सताना सही है? इसी तरह से लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जाहिर है कि ये वीडियो Tiktok पर किसी ने बनाया था जिसे उन्होंने शेयर किया.

यह भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा का दिखा नया अवतार, वीडियो देख सभी रह गए दंग