आम बजट 2021 में एक अहम वाहन स्क्रैप पॉलिसी का का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने तथा प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिये बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वााहन कबाड़ नीति की घोषणा की. इसके तहत जो वाहन पुराने हो गए हैं उन्हें हटाने की योजना है.

सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि निजी वाहनों को 20 साल होने पर तथा वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल होने पर फिटनेस जांच करानी होगी.

बजट की पूरी बातें यहां पढ़ें- Budget 2021: आम बजट 2021-22 में ऐलान

उन्होंने कहा कि यह नीति देश की आयात लागत को कम करने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तथा ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देगी.

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों के पास मौजूद 15 साल से पुराने वाहनों को कबाड़ करने की नीति जल्दी ही अधिसूचित की जायेगी और एक अप्रैल 2022 से इसे लागू किया जायेगा.

इस नीति को सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है.

वित्त मंत्री ने भी कहा था कि पुराने वाहनों को कबाड़ घोषितकरने की नीति पर काम जारी है. संबंधित मंत्रालयों के साथ परामर्श के बाद नीति की घोषणा की जाायेगी.

Budget 2021: टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं, जानें क्या दी गई राहतें