उत्तराखंड में कुछ महीने पहले ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हो गई थी. कई लोगों की जान भी गई थी जबकि कुछ लोग घायल हुए. जैसे-तैसे स्थिति काबू में आई लेकिन काफी नुकसान उत्तराखंड वालों को झेलना पड़ा था. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उत्तराखंड में चमोली जिले की नीति घाटी की सीमा से सटे इलाके में शुक्रवार को हिमस्खलन हुआ है.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: यूपी में एक दिन में BJP के दो विधायकों का कोविड से निधन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर के फटने का तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने हमें मदद का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.  हिमस्खलन की सूचना मिलने के बाद सीमा सड़क संगठन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

सीमा सडक संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले की नीति घाटी में मलारी के समीप सुमना चौकी से आगे ग्लेशियर के गिरने की सूचना मिली है. हालांकि, बर्फबारी के कारण उस इलाके में संपर्क नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए, एक दिन में सर्वाधिक लोगों ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें: क्या गंगाराम अस्पताल में 25 कोविड मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई?