उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने पीईटी मेन्‍स परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोरकार्ड के आधार पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए गए थे. इन पदों पर भर्ती के लिए बीते 30 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेसन जारी किया गया था. इसके मुताबिक, 6 फरवरी 2022 को परीक्षा की तारीख तय की गई थी. लेकिन अब ताजा आदेश में इसे अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: रीता बहुगुणा जोशी की BJP से मांग- मेरे बेटे को टिकट दे दो, मैं सांसदी छोड़ दूंगी

आयोग ने 9212 हेल्थ वर्कर की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी किया था. वहीं, आवेदन 5 जनवरी 2022 तक आमंत्रित किए गए थे. लेकिन अब आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि, राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और विधानसभा चुनावों के चलते परीक्षा स्‍थगित की जा रही है. अब कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नई तारीख निकाली जाएगी. इसकी सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं भगवंत मान? जानें कैसे बन गए पंजाब में AAP का सीएम चेहरा

इन पदों पर भर्ती के लिए 18-40 साल तक के महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे. 12वीं पास प्रक्षिशण प्राप्‍त उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र हैं. आवेदन करने के लिए 25 रुपये का शुल्‍क भी लिया गया है. आयोग ने अभी एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. अब रीएग्‍जाम से पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ किए जाएंगे.

उम्मीदवारों को इस परीक्षा के बारे में अपडेट लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए. आयोग परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करेगी.

यह भी पढ़ेंः हस्तिनापुर में है यूपी की सत्ता की चाबी, जानें क्यों UP Election में चर्चा का केंद्र बनी है ये विधानसभा सीट

आयोग की नोटिस