उत्तर प्रदेश सरकार ने खुले स्थानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है, समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन स्थल के एरिया पर निर्भर करेगा. जितनी बड़ी जगह पर आयोजन होगा उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे. सरकार ने जारी आदेश में कहा कि COVID प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए और प्रवेश द्वार पर COVID हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य है.

एक हफ्ते पहले यूपी सरकार ने आदेश जारी किया था कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बंद और खुले स्थानों पर एक स्थान पर अधिकतम 100 व्यक्तियों को इकट्ठा होने की अनुमति होगी. इससे पहले, 19 जून के सरकारी आदेश के अनुसार, अधिकतम 50 व्यक्तियों को खुले और बंद स्थानों पर इकट्ठा होने की अनुमति थी.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए, इससे राज्य में आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 17,09,778 हो गई है. राज्य में कोरोना से ताजा मौत की कोई सूचना नहीं है. ताजा मामलों में से गोरखपुर, चंदौली और पीलीभीत से दो-दो मामले सामने आए हैं. प्रदेश में महज 176 सक्रिय मामले हैं.