बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के पांचवें चरण के लिए सोमवार को 61 प्रत्याशियों के नामों के लिस्ट जारी की है. इसके अलावा तीन जिले की चार सीटों के प्रत्याशी बदले गए हैं. पार्टी के द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 15 सीटों पर अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित लोगों को टिकट दिया है जबकि नौ सीटों पर मुस्लिम चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को फिर दिया झटका, पहले चरण के चुनाव तक रैली पर रोक

बसपा ने जिन 61 प्रत्याशियों के नामों का घोषणा की है. उनमे अमेठी, कौशांबी, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, रायबरेली, सुलतानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बहराइच, चित्रकूट जिले की सीटें शामिल हैं.

जानिए किसको कहा से मिला टिकट

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की ‘साइकिल’ उत्तराखंड के पहाड़ों पर क्यों नहीं चढ़ पाई? 1994 की ये घटना है वजह

आपको बता दें कि बसपा ने कौशाम्बी की सिराथू सीट से संतोष कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से होगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में सात चरणों में चुनाव होने हैं. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को चुनाव के परिणाम आएंगे.

वोट डालने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप वोट डालने वाले हैं, तो कोविड-19 और चुनावों के दस्तावेज को लेकर जहन में कई सवाल उठ रहे होंगे. जब वोट डालने की बात आती है, तो आपको पता होगा कि सबसे ज्यादा जरूरी है वोटर लिस्ट में आपका नाम शामिल होना. लेकिन खास बात यह है कि वोटर आईडी के अलावा भी आप कुछ दस्तावेजों को दिखाकर वोट डाल सकते हैं. जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होता है, तो आधार कार्ड(Aadhar Card) या पैन कार्ड (Pan Card)दिखाकर भी वोटिंग की जा सकती है.

थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार आया तो कैसे करेंगे वोटिंग?

चुनाव आयोग (Election commission) के प्रोटोकॉल के मुताबिक, जिन लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान बुखार निकला, उन मतदाताओं को एक टोकन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ऐसे मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम घंटों में वोट डालने की इजाजत दी जाएगी. आपका दो से तीन बार बुखार चेक होगा, यदी बुखार आता है, तो आखिर में वोट डालने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें:UP Elections 2022: प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक बैन हुए Exit Poll, EC का बड़ा फैसला