कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. इसपर आपत्ति जताते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है. गांधी ने यूट्यूब पर जारी किए अपने इस बयान में ट्विटर के इस एक्शन को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. 

राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर हमला बोलते हुए कहा, “मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं. ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है. मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो.”

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की महिला सांसदों ने महिला मार्शल को गले से पकड़ा: अनुराग ठाकुर

वरिष्ठ नेता गांधी ने आगे कहा, “हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है. वह सरकार के इशारे पर चलता है.”

राहुल गांधी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए पूछा, “हमें सवाल पूछना है: क्या हम कंपनियों को सिर्फ इसलिए ऐसा करने की अनुमति दे दें क्योंकि वे हमारे लिए हमारी राजनीति को परिभाषित करने के लिए भारत सरकार पर निर्भर हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा, “क्या ऐसा ही चलने वाला है? या हम अपनी राजनीति को खुद परिभाषित करेंगे? यही असली सवाल है.”

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार के मंत्रियों का आरोप, विपक्ष ने सड़क से संसद तक किया शर्मशार

दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की नौ वर्षीय पीड़िता के परिवार की तस्वीरें साझा करने के बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था, जो नियमों और कानून के खिलाफ है. ट्विटर ने अपनी ओर से कहा है कि उसने उचित प्रक्रिया का पालन किया है क्योंकि पीड़िता के परिवार पर गांधी का ट्वीट उसके नियमों और कानून के खिलाफ था. 

 राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने मार्शलों के साथ की धक्का-मुक्की, CCTV फुटेज देखें

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ट्विटर ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संबंधित पांच हजार से अधिक अकाउंट ब्लॉक किए हैं. 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने किया ट्विटर अकाउंट लॉक होने का दावा, कहा- पार्टी से संबंधित 5000 खातों पर हुई कार्रवाई