टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट्स ने जो कमाल दिखाया है उससे भारत का नाम और भी रोशन हो गया है. मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल हासिल किया है जबकि शरद कुमार ने ब्रॉन्ज पदक जीता है. पुरुषों की ऊंची टी63 स्पर्धा में मरियप्पन ने 1.86 मीटर की कूद लगाई जबकि शरद ने 1.83 मीटर की कूद लगाई. अमेरिका के सैम क्रू गोल्ड मेडल की जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: IPL में होने वाली है दो नई टीमों की एंट्री, BCCI को होगा 5000 करोड़ रुपये का फायदा

टोक्यो खेलों की ऊंची कूद में भारत ने अब तक तीन पदक जीत लिए हैं. इससे पहले भारत के निषाद कुमार ने 29 अगस्त को पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता था.

मरियप्पन थंगावेलु ने टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में हाई जंप के T63 प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता. मरियप्पन का लगातार दूसरा पैरालिंपिक पदक जीतने का अभूतपूर्व प्रयास. मरियप्पन ने 2016 रियो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इसके साथ ही शरद कुमार ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ भारत के टोक्यो पैरालंपिक में पदक की संख्या 10 हो गई है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: पुरुष जैवलिन थ्रोअर्स में सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड, हुआ धमाकेदार प्रदर्शन

बता दें, पैरालंपिक में भारत ने अब तक 10 मेडल जीते हैं. भारत के नाम अब 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ऐसा पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 गोल्ड सहित 4 मेडल जीते थे.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympics: जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिय और सुंदर सिंह का कमाल, एक साथ दोनों ने जीते पदक