टोक्यो में आयोजित ओलंपिक का आज 12वां दिन है. इन दिनों में भारत ने अब तक दो मेडल ही जीते हैं लेकिन आज सबसे बड़ा मुकाबला भारतीय पुरुष हॉकी टीम का होना है जो आज सेमीफाइनल खेलने वाली है. पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के लिए विश्व चैंपियन बेल्जियम को हराना होगा, इसके बाद ही वह फाइनल में पहुंचेगी. वहीं कुश्ती में 3 अगस्त को सोनम मलिक उतरेंगी और खेल की शुरुआत एथलेटिक्स (भाला फेंकने) से होगी.

यह भी पढ़ें:- चक दे इंडियाः भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दी बधाई

3 अगस्त को ओलंपिक्स में भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

एथलेटिक्स का समय: सुबह 05.50 बजे: अनु रानी, महिला भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए, दोपहर 03.45 बजे: तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए.

हॉकी का समय: भारत बनाम बेल्जियम, पुरुष हॉकी सेमिफाइनल.

कुश्ती: सुबह 08.30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले में Women’s Freestyle 62kg- सोनम मलिक बनान बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया).

बता दें, 01 अगस्त को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में विरोधी टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अब सेमीफाइनल का मैच बहुत दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें भारत के सामने सबसे मजबूत टीम बेल्जियम की टीम उतरेगी. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइल में पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेंः कौन है सविता पूनिया? टीम को जीत दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार की तरह खड़ी रही

यह भी पढ़ेंः VIDEO: गुरजीत कौर का वह शानदार गोल जिससे महिला हॉकी टीम को मिली ऐतिहासिक जीत