महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये भी कहा कि देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सेफ और बिना किसी रूकावट के रनवे ऑपरेशन जारी रखने के लिए खुद पर गर्व करता है. मेंटेनेंस का काम होता रहता है.

यह भी पढ़ें: बिना नौकरी छोड़े आप कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया

एयरपोर्ट ऑपरेशन को बेहतरीन तरीके से आगे भी सेवा में रखने के लिए सीएसएमआईए नए रनवे को मंगलवार 18 अक्टूबर को बंद करने का फैसला लिया है अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि एयरपोर्ट के दोनों रनवे RWY 14/32 और 09/27 पर रिपेयर और मेंटेनेंस का काम होगा.

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ CNG-PNG, सरकार ने किया वैट घटाने का फैसला

सीएसएमआईए (CSMIA) ने जानकारी दी कि रोजाना लगभग 800 से ज्यादा विमान लैंड और टेकऑफ करते हैं. ऐसे में मानसून के बाद मेंटेनेंस का काम हर साल अभ्यास में लाया जाता है ताकि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित किया जा सके. इसके अतिरिक्त अथॉरिटी ने ये भी कहा कि एयरलाइन कस्टमर्स और दूसरे प्रमुख हितधारकों की सहायता से मेंटेनेंस को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए फ्लाइट्स को प्रभावी ढंग से रीशेड्यूल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर 2022 को खराब मौसम के चलते मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था. ये फैसला भारी बारिश के चलते लिया गया था.