भारतीय रेलवे (Indian Railways) में बहुत से लोग में यात्रा करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें सफर करना किफायती और सुविधाजनक भी होता है. देश में कई ट्रेनें  (Train) अपनी खासियत की वजह से फेमस है. भारतीय रेलवे का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अपने देश में एक ऐसी ट्रेन है, जो 110 साल से लोगों की सेवा में लगी हुई है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस खास ट्रेन के बारे में.

यह भी पढ़ें: बिना IRCTC आईडी के भी आसानी से बुक कर सकेंगे रेल टिकट, जानें ये खास सुविधा

साल 1912 में शुरू हुई थी ट्रेन

जी न्यूज़ के अनुसार, देश की सबसे पुरानी ट्रेन पंजाब मेल ट्रेन (Punjab Mail) है. इस ट्रेन की शुरुआत 1 जून 1912 को हुई थी. तब से लेकर आज तक ये ट्रेन लोगों की सेवा में लगी हुई है. लेकिन कोरोना महामारी के समय लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ये ट्रेन कुछ दिनों के लिए बंद रही थी.

यह भी पढ़ें: Train Late होने पर नाश्ता-खाना मिलेगा मुफ्त, ये है IRCTC की शानदार पॉलिसी

110 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है ट्रेन

इस ट्रेन ने जून 2022 में 110 साल पूरे किए हैं. लेकिन आज भी इसकी स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वर्ष 1912 में जिस समय इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी. उस समय भारत में अंग्रजों की हुकूमत थी. तो उस दौरान ये ट्रेन मुंबई के बंदरगाह पर स्थित बलार्ड पायर मोल स्टेशन से पेशावर (Peshawar) के बीच ये ट्रेन चलती थी. बता दें कि ये इकलौती ऐसी ट्रेन थी, जो मुंबई तक पेशावर से लोगों को पहुंचाती थी.

यह भी पढ़ें: Bullet Train का किराया क्या होगा, कब से होगा शुरू

इस ट्रेन में शुरुआत के समय में सिर्फ ब्रिटिश कर्मचारियों और अंग्रेजी अफसर को यात्रा करने की इजाजत थी. लेकिन बाद में 1930 में इस ट्रेन में आम जनता के सफर करने के लिए इजाजत दी गई, जब 1947 में भारत और पाकिस्तान अलग हो गए. तो इस ट्रेन के रूट में बदलाव करके छोटा किया गया.

यह भी पढ़ें: यात्रियों के लिए रेल मंत्री का बड़ा ऐलान,अगले महीने शुरू होगी ये खास सुविधा

इस ट्रेन को लोगों के लिए के पंजाब के फिरोजपुर से मुंबई के लिए चलाया जाने लगा. ट्रेन मुंबई से पेशावर तक की 2496 किलोमीटर की दूरी 47 घंटे में तय करती थी और कोयले से चलती थी.