14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने CRPF के काफिले पर विस्फोटकों से लदी कार को उनकी बस से टकरा दी थी. सीआरपीएफ की बस में धमाका हुआ तो इस हादसे में 40 जवान शहीद हुए थे जबकि 70 जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. आज पुलवामा की दूसरी बसी है, इस मौके पर पूरा देश आज के दिन को ‘काला दिन’ के रूप में मना रहा है. भारत के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं जो आज के दिन शहीदों को याद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लिखा, ‘पुलवामा अटैक में हमारे बहादुरों को याद कर रहा हूं, हम हमेशा जवानों के इस त्याग को याद रखेंगे.’

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा, ‘भारत ईंट और सीमेंट से नहीं बना है. यह खून और बहादुरों के शहीद होने से बना है, इसे हमको कभी भूलना नहीं चाहिए.’

क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘पुलवामा अटैक के हमारे नायकों के बेटों के जीवन में बहुत योगदान देने का सौभाग्य मुझे मिला है. वे सभी सहवाग स्कूल में पढ़ रहे हैं.”