देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में हर तरह के समारोहों को रोकने के आदेश दिया जा रहा है, फिर यह समारोह धार्मिक हो या निजी हो. मगर किसी को भी गैदरिंग करने की अनुमति नहीं है. यही विवाद काफी समय से हरिद्वार में चलने वाले कुंभ के मेले को लेकर भी है. बहुत से लोगों का कहना है कि कुंभ बंद कर देना चाहिए क्योंकि महामारी फैल रही है तो वहीं बहुत से लोग कह रहे हैं कुछ नहीं होगा, धार्मिक चीजों में तो भगवान भी साथ होते हैं. मगर इस मामले में बीजेपी नेता उमा भारती का अलग ही ख्याल है, जिसे उन्होंने ट्वीट करके बयां किया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानदं गिरी से की फोन पर चर्चा, स्वामी जी ने दिया जवाब

इन सभी बातों में उमा भारती के कहने का एक ही मतलब था कि कुंभ मेला किसी भी कीमत पर समय अवधि से पहले खत्म नहीं होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि सामाजिक दूरी बनाकर हम यह कुंभ पूरा कर सकते हैं. भीड़ को कम करने की बात भी उमा भारती ने कही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू: शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का पलायन, जानें लोगों का क्या कहना है?

बता दें, हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले को छोड़कर जाने की बात को लेकर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज का बयान सामने आया है. श्रीमहंत वीडियो जारी कर कहा कि सनातन धर्म का यह कुंभ महापर्व सरकार की गाइडलाइन से नहीं चलता है यह अखाड़े की परंपरा से चलता है. हम मेले में सरकार के द्वारा कोविड19 की गाइडलाइन का पालन जरुर करेंगे. लेकिन कुंभ महापर्व को ऐसे छोड़कर नहीं जाएंगे. हालांकि कुछ निरंजनी अखाड़े ने 16 अप्रैल को कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh: जूना अखाड़ा ने कहा, ‘कुंभ परंपरा से चलता है, सरकार की गाइडलाइंस से नहीं’