पिछले हफ्ते रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की हत्या के तीन प्रयास हो चुके हैं. द टाइम्स के अनुसार, हत्या की साजिश की जानकारी मिलने के बाद यूक्रेनी अधिकारी तीनों प्रयासों को विफल करने में कामयाब रहे. 

रिपोर्टों में कहा गया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की हत्या के लिए दो अलग-अलग समूहों को भेजा गया था. इसमें से एक वैगनर समूह था और एक चेचन विद्रोहियों का समूह. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: पेशावर की शिया मस्जिद में बम विस्फोट, कम से कम 30 की मौत

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने यूक्रेनी अधिकारीयों को कादिरोवाइट्स (Kadyrovites) की एक इकाई के बारे में सचेत किया था, जोकि इलीट चेचन स्पेशल फाॅर्स है. इन्हें जेलेंस्की को मारने के लिए भेजा गया था. द वाशिंगटन पोस्ट ने यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डेनिलोव (Oleksiy Danilov) के हवाले से कहा कि इन इकाइयों को “नष्ट” कर दिया गया है.

डेनिलोव ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीएव के बाहरी इलाके में शनिवार को चेचन स्पेशल फोर्सेज के लोग मार गिराए गए. उन्होंने बताया कि के कर्मचारी यूक्रेन संग जंग के खिलाफ हैं और उन्होंने ही इस साजिश की जानकारी दी थी. 

यह भी पढ़ें:रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े Nuclear plant को बनाया निशाना, भयावह VIDEO वायरल

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इससे पहले खुद भी यह दावा किया था कि उनको जान से मारने के लिए कीएव में 400 हत्यारे भेजे गए हैं और इस काम के बदले रूस ने उन्हें बड़ा इनाम देने की घोषणा की है.

बता दें कि राष्ट्रपति जेलेंस्की को मारने की कोशिश के साथ-साथ अब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की भी वकालत की गई है. युद्ध रोकने के लिए ये सुझाव अमेरिका के एक सांसद दिया, जिसका जमकर विरोध हुआ है. अमेरिका के सिनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा था कि रूस से ही किसी को पुतिन की हत्या कर देनी चाहिए, तब ही यह युद्ध रुकेगा.

यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत में अमेरिका ने जेलेंस्की को वहां से निकालने की पेशकश की थी, लेकिन उसने मना कर दिया था. इसके बजाय उन्होंने अपने सुरक्षा दस्ते और निकटतम सहयोगियों के साथ अंतरंग क्वार्टरों में रूसी बमबारी के बीच कीएव में रहने का विकल्प चुना था. 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती