यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि अंटार्कटिका (Antarctica) में दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड (iceberg) टूट कर अलग हो गया है और अब वह वेड्डेल सागर में तैर रहा है.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को बताया कि इसे A-76 नाम दिया गया है और ये मैनहट्टन के आकार का है लेकिन उससे 70 गुना बड़ा है. ये मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड है और सैटेलाइट तस्वीरों में भी नजर आ रहा है.

ये हिमखंड लगभग 170 किलोमीटर (105 मील) लंबा और 25 किलोमीटर चौड़ा है. हिमखंड का पूरा आकार 4320 किलोमीटर है, जोकि दिल्ली के मुकाबले तीन गुना बड़ा है. सबसे बड़े हिमखंड के रूप में इसने A-23A हिमखंड की जगह ली है, जोकि 3,880 किलोमीटर के आकर का है और वेड्डेल सागर में ही तैर रहा है.

19वीं शताब्दी के बाद से पृथ्वी की सतह का औसत तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है, जो सूखे, गर्मी की लहरों और चक्रवातों की तीव्रता को बढ़ाने के लिए पर्याप्त है. लेकिन अंटार्कटिका के ऊपर की हवा दोगुने से भी ज्यादा गर्म हो गई है. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि A-76 क्लाइमेट चेंज की वजह से नहीं बल्कि प्राकृतिक कारणों से टूट कर अलग हुआ है. A-76 और A-74 दोनों अपनी अवधि पूरी हो जाने के बाद प्राकृतिक कारणों से अलग हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम ने बैठक में बोलने नहीं दिया, मुख्यमंत्रियों को ‘कठपुतली’ बनाकर रख दिया गया: ममता बनर्जी

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी की मांग, महामारी में अनाथ हुए बच्चों को नवोदय विद्यालय में मिले मुफ्त शिक्षा