कछुआ (Tortoise) एक जानवर है जो लंबे समय से पृथ्वी पर रहा है और आमतौर पर 150 साल से अधिक उम्र तक रहता है! कछुओं में बहुत सी अनोखी विशेषताएं होती हैं जिनमें भोजन या पानी के बिना महीनों तक रहना और दो कंकाल (Skeleton)  होना शामिल है.

प्राचीन धार्मिक ग्रंथों (Religious Texts) के मुताबिक, समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने ‘कच्छप अवतार’ (कछुआ के रूप में अवतार) लिया था. ऐसी धारणा है कि भगवान के आशीर्वाद से ही कछुओं की उम्र सबसे अधिक होती है.

कछुए कोई हाल-फिलहाल के जीव नहीं हैं बल्कि धरती (Earth) पर उनका अस्तित्व करोड़ों साल से है. ये सांप, छिपकली और मगरमच्छ से भी पहले से धरती पर रह रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ साल पहले वैज्ञानिकों को कछुए का एक 12 करोड़ साल पुराना जीवाश्म (Fossil) मिला था.

यह भी पढ़ें:World Happiness Report 2022: कौन है सबसे खुशहाल देश? जानें भारत की रैंकिंग

कछुए का अस्तित्व करोड़ों साल से है.

कछुए के बारे में रोचक तथ्य

कछुओं के मुँह में दाँत नहीं होते, किंतु उनके स्थान पर एक कड़ी हड्डी का चंद्राकर पट्ट (प्लेट) सा रहता है, जिसकी धार बहुत तीक्ष्ण होती है.

कछुए आसानी से रात के अंधेरे में देख लेते हैं. यह रंगों को देख सकते हैं और पराबैंगनी किरणों से लेकर लाल रंग तक को देख सकते हैं.

धरती पर कछुओं की लगभग 350 प्रजातियां हैं, जिनमें से कुछ पानी में रहती हैं तो कुछ जमीन पर. हालांकि आज के समय में कछुओं की कई प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं. शायद ही आपको ये पता होगा कि अंटार्कटिका को छोड़कर कछुए सभी महाद्वीपों पर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: एक तरफ झुका हुआ है भारत का यह मंदिर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

घर में कछुआ रखने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है.

घर में कछुआ रखने से क्या फायदे होते हैं

ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ रखने से घर में रहने वाले व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है और वह लंबी आयु तक जीवन यापन करते हैं.

कछुआ घर में रखने से व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है. कई सारे रोग घर से भाग जाते हैं. यानी कि व्यक्ति को रोग सताते नहीं है.

कछुआ घर में रखने से हमारे कई सारी सफलताओं में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है और हमें नौकरी में और परीक्षाओं में सफलताएं मिलती है.

यह भी पढ़ें: ये है भारत का सबसे अनोखा किला, जहां से जुड़ी है ‘राजा भोज और गंगू तेली’ की कहानी

ऐसा माना जाता है कि घर में कछुआ रखने से धन से जुड़ी हुई सारी समस्याएं खत्म हो जाती है और धर्म का आवागमन घर में शुरू हो जाता है. धन से जुड़ी हुई कोई समस्या नहीं आती है.

कछुआ सुख और शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अपने घर में सुख और शांति के लिए कछुआ जरूर पालना चाहिए.

अपने व्यवसाय के स्थान जैसे की दुकान , फैक्ट्री , ऑफिस आदि में कछुआ जरूर रखना चाहिए. यह हमारे व्यवसाय में उन्नति लाता है और हमारा व्यवसाय दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि करता है.

यह भी पढ़ें: ये दुनिया की सबसे मंहगी सब्जी, 15 ग्राम सोने के बराबर है इसकी कीमत