लगान और चाचा चौधरी जैसी फिल्मों में अपना अभिनय कर चुके रघुबीर यादव की पूर्व पत्नी ने उसपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी पूर्व पत्नी पूर्णिमा के अनुसार, रघूबीर ने उन्हें गुजारा भत्ता देना बंद कर दिया है जिसके चलते वह कर्ज लेकर जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हैं. वहीं अगर वरिष्ठ एक्टर रघुबीर के वकील की माने तो पूर्णिमा जितनी राशि की मांग कर रहीं है वह देना पॉसिबल ही नहीं है. दोनों  का तलाक और गुजारा भत्ता का मामला अब काफी गंभीर होता जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में किस एक्ट्रेस ने दिया था पहला किसिंग सीन? जानें

गुजारा भत्ता को लेकर काफी परेशान करते हैं रघुबीर 

रघुबीर की पत्नी पूर्णिमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति रघुबीर गुजारा भत्ता को लेकर उन्हें लगातार परेशान करते हैं वह कभी समय पर भत्ता नहीं देते. उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल, एक समय था जहां मुझे 5 महीने के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया था. जिसके चलते मैं अपने किराए के घर का भुगतान नहीं कर सकी और मुझे अपमान का सामना करना पड़ा और अपना सोना भी गिरवी रखना पड़ा. इस साल भी, मैं 4 महीने तक कोई भुगतान नहीं मिला. अदालत ने तारीख से दो महीने पहले, मुझे 80,000 रुपए दिए गए जो कि 2 महीने के लिए थे.”

दोनो के बीच इस लड़ाई का हल निकलता नहीं नजर आ रहा. रघुवीर के वकील का कहना है कि वह ज़रूरत से अधिक पैसे मांग रही हैं तो भला उनकी मांग कैसे पूरी की जाए वही पूर्णिमा के अनुसार उन्हें भत्ता ही नहीं मिलता. हालांकि अभी तक रघुबीर ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. बता दें कि रघुबीर और पूर्णिमा साल 1995 में अलग हो गए थे.

यह भी पढ़ें- कौन थीं सुरेखा सीकरी?

यह भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार कब है? साथ ही जानें इसका महत्व, कथा और पूजा विधि