आजकल हम सभी के जीवन में मैसेज करने भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो गई है. कई लोग तो कॉल करने से ज्यादा मैसेज करना पसंद करते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई सारे मैसेजिंग एप मौजूद है. यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई मैसेजिंग एप की कंपनियों में होड़ लगी रहती है. इसके लिए तमाम मेस्सजिंग एप समय-समय पर नए फीचर एड करते रहते हैं. इसी कड़ी में टेलीग्राम (Telegram) मैसेजिंग एप अपने यूजर्स के 3 नए शानदार फीचर लेकर आया है.

यह भी पढ़ें : सावधान! Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए आज ही करें Update

टेलीग्राम के 3 नए फीचर 

टेलीग्राम ने साल 2021 के अंत तक 3 नए मजेदार फीचर एड किए हैं. टेलीग्राम (Telegram) का पहला फीचर iPhone के फीचर से इंस्पायर है. इस फीचर के तहत अब यूजर्स एक विशेष मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे. टेलीग्राम के दूसरे फीचर में आप मैसेज के कुछ टैक्स्ट को हाइड भी किया जा सकेगा. टेलीग्राम ने इस फीचर का नाम Spoiler रखा है. अब बात की जाए तीसरे फीचर की तो उसमें यूजर्स मैसेज की भाषा बदल सकते हैं. गौरतलब है कि ये फीचर अभी तक WhatsApp में नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : WhatsApp लॉन्च करने जा रहा है बेहतरीन फीचर्स, यूजर्स को आएगा मजा!

ऐसे करना है इस्तेमाल 

किसी भी मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए यूजर्स को मैसेज पर डबल टैप करना होगा. इसके बाद रिएक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा. यूजर्स इससे मैसेज, इमोजी, इमेज और GIF से रिएक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा Spoiler फीचर को इस्तेमाल में यूजर टाइपिंग के दौरान मैसेज के टैक्स्ट को हाइड कर सकते हैं. ले हुकिन ये सिलेक्टेड पार्ट दूसरे यूजर के लिए नोटिफिकेशन से हाइड होगा.

यह भी पढ़ें : अब इस आसन तरीके से WhatsApp पर पाइए कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र

तीसरा फीचर WhatsApp में नहीं 

इसके साथ ही तीसरा जरुरी फीचर जो टेलीग्राम में एड किया गया है, इसमें यूजर्स मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें की WhatsApp और सिग्नल एप में भी अभी तक ये फीचर नहीं आया है. इस फीचर से आप सामने वाले के मैसेज को ट्रांसलेट कर दूसरी भाषा में पढ़ सकते हैं. Language Settings में जाकर आप इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Alert! भारत में Google पर गलती से भी ये चीजें ना करें सर्च, वरना पड़ सकता है भारी