पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर हमला कर रही है. वहीं, नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सियासत तेज हो गई है. शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ बोल रहे हैं. जबकि ममता बनर्जी लगातार पीएम मोदी को टारगेट कर रही है.

ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि, बीजेपी को अलविदा, हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः मुंबई में साल 2021 में रिकॉर्ड COVID-19 के नए मामले,राज्य में 70 लोगों की मौत

वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर वार करते हुए कहा कि, आपको कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा. वह चुने हुए पीएम हैं. उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलना हैं. उनके खिलाफ बोलने का मतलब है भारत माता के खिलाफ बोलना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास वैक्सीन नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका ही लेना होगा.

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर लेने जा रहे हैं तो पहले कर ले ये काम, मिलेगा 300 रुपये का सब्सिडी

यह भी पढ़ेंः PF और Income Tax से जुड़े नियमों में 1 अप्रैल से होने वाले हैं बदलाव, जान लें

आपको बता दें, नंदीग्राम में ममता बनर्जी के सामने बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को खड़ा किया है. टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वह ममता को नहीं हरा पाए तो वह राजनीति को अलविदा कह देंगे.